top of page
Search

Interview with author Ram Prakash Prajapati

Writer's picture: R P Publishing HouseR P Publishing House

Updated: Feb 25, 2022

सादर नमस्कार!

राम प्रकाश प्रजापति द्वारा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकों का लेखन भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप किया गया है क्योंकि विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम के अनुरूप पुस्तकों का अभाव है। यह अभाव दिव्यांगजनों के शिक्षा एवं पुनर्वास को प्रभावित कर रही है। इसके साथ ही साथ मास्टर ट्रेनर, विशेष शिक्षक, विशेष शिक्षा में अध्यनरत छात्र एवं अभिभाक भी इस परेशानियों का सामना कर रहे थे क्योंकि दिव्यांगता के क्षेत्र से संबन्धित एक अच्छी पुस्तक हमें बहुत सारी बातें बताती एवं सिखाती है साथ ही साथ मार्गदर्शन देती है कि दिव्यांगजनों को कैसे शिक्षा दिया जाय और उन्हे किस तरह पुनर्वासित किया जाय। आपके द्वारा लिखी गयी पुस्तक विशेष शिक्षा के क्षेत्र में इन समस्त को लाभ पहुँचा रही हैं। आपके द्वारा हिन्दी भाषा में लिखी गयी पुस्तकें हिन्दी भाषी छात्रों को बहुत ही पठन पाठन में लाभ पहुॅचा रही है। आर पी पब्लिशिंग हाउस आपके उत्कृष्ट कार्य की सराहना एवं सम्मान करती है।

धन्यबाद !


15 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page