top of page
Search

दिव्यांगता के क्षेत्र में संचालित पाठ्यक्रम संबन्धित पुस्तक प्रकाशन कराने हेतु आमंत्रण

Writer's picture: R P Publishing HouseR P Publishing House

Updated: Feb 25, 2022

सादर नमस्कार !

आर पी पब्लिशिंग हाउस आप सभी लेखकगण को विशेष शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तक (textbooks) लेखन हेतु सादर आमंत्रित करती है l विशेष शिक्षा में पुस्तकों का अभाव है l यह अभाव दिव्यांगजनों के शिक्षा एवं पुनर्वास को प्रभावित कर रही है l इसके साथ ही साथ मास्टर ट्रेनर, विशेष शिक्षक, विशेष शिक्षा में अध्यनरत छात्र एवं अभिभाक भी इस परेशानियों का सामना कर रहे है l क्योंकि दिव्यांगता के क्षेत्र से संबन्धित एक अच्छी पुस्तक हमें बहुत सारी बातें बताती एवं सिखाती है साथ ही साथ मार्गदर्शन देती है कि दिव्यांगजनों को कैसे शिक्षा दिया जाय और उन्हे किस तरह पुनर्वासित किया जाय l आपके द्वारा लिखी गयी पुस्तक विशेष शिक्षा के क्षेत्र में इन समस्त को लाभ पहुँचा सकती हैं l आप समस्त के द्वारा लिखी गयी पुस्तक की भाषा का माध्यम हिंदी,English या क्षेत्रीय भाषा हो सकती है l आर पी पब्लिशिंग हाउस कॉपी राइट ,विशेष नियम एवं शर्तों को ध्यान में रखते हुए पुस्तक का प्रकाशन करती है l

धन्यबाद !


6 views0 comments

Recent Posts

See All

Bình luận


Post: Blog2_Post
bottom of page